
वर्ल्ड कप 2019: यहां पढ़े वर्ल्ड कप 2019 का पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच
May 20, 2019दिल्ली. आईसीसी ने 2019 में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पूरे कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें भी पूरी तरह तैयार है सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, साथ ही में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
कोलकाता में हुई आईसीसी की बैठक के बाद विश्वकप के पूरे कार्यक्रम को घोषित किया गया। इस पूरे टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा जिस दौरान 48 मैच खेले जाएंगे। मैच के अधिकतर मुकाबलें दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
ड्रग्स रखने के आरोप में आईपीएल टीम पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया को 2 साल की सजा
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और अफ्रिका के बीच 30 मई को लंदन में खेला जाएगा । टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलें 9 जुलाई से खेला जाएगा।
You must log in to post a comment.